" फेंगसुई के अनुसार घर में सुख शान्ति लाने के उपाय "
- घर में आपका पलंग अगर किसी बीम के निचे है तो वह वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत बताया गया है इसलिए हमेशा पलंग बीम के निचे नहीं होना चाहिए
- घर में पानी से सम्बंधित फोटो नही लगाना चाहिए इससे धन की हानि हो सकती है !
- कभी भी पलंग दरवाजे के ठीक सामने नही होना चाहिए इससे दोष उत्पन्न होते है !
- सिरहाने के पीछे दिवार का होना शुभ होता है !
- बेडरूम में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीजे नही होनी चाहिए , जैसे कंप्यूटर , टीवी, फ्रिज आदि !
- पलंग के ठीक सामने दर्पण नही होना चाहिए इससे पति -पत्नी के रिस्तो में कड़वाहट पैदा होती है !
- घर में बांसुरी होने से सुख समृद्धि आती है इससे कई प्रकार के फायदे होते है जैसे - वास्तु दोष दूर हो जाते है , धन की प्राप्ति होने लगती है , रिस्तो में मिटास आती है आदि ! इसको ऐसे इस्थान पर रखे जहाँ से वो आसानी से नजर आती रहे !
- मोर का पंख घर के मंदिर में रखने से धन की आवक बड़ जाती है !
- घर में जहा आपकी तिजोरी हो वहां पर पांच कोडियों को पीले वस्त्र में बांधकर रखने से आय बड़ जाती है !
- घर में अगर दो संख है तो वह अशुभ माना जाता है , इससे लड़ाई होती है !
- गाय के गोबर के कंडे पर घी से भींगे हुए चावल जलने से घर में शान्ति आती है !
- घर में अगर पति पत्नी के बीच झगडे होते है और तलाक की नौबत आ जाये तो पति अपने सिरहाने तले सिंदूर और पत्नी कपूर रखकर सो जाये!
- स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक पति पत्नी दोनों करे.
सुबह उठकर पति सिंदूर घर के अंदर फेंक दे और पत्नी कपूर की पूजा कर दे , इससे इससे दोनों का स्वाभाव बदल जायेगा
0 comments:
Post a Comment
Thanks