घर में सुख शान्ति लाने के उपाय

" फेंगसुई के अनुसार  घर में सुख शान्ति लाने के उपाय "



  1. घर में  आपका पलंग  अगर किसी बीम के निचे है तो वह वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत बताया गया है इसलिए हमेशा पलंग बीम के निचे नहीं होना चाहिए 
  2. घर में पानी से  सम्बंधित फोटो नही लगाना चाहिए  इससे धन की हानि हो सकती है !
  3. कभी भी पलंग दरवाजे के ठीक सामने नही होना चाहिए  इससे दोष उत्पन्न होते है !
  4. सिरहाने के पीछे दिवार का होना शुभ होता है !
  5. बेडरूम में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीजे नही होनी चाहिए , जैसे कंप्यूटर , टीवी, फ्रिज आदि !
  6. पलंग के ठीक सामने दर्पण  नही होना चाहिए इससे पति -पत्नी के रिस्तो में कड़वाहट पैदा होती है !
  7. घर में बांसुरी होने से सुख  समृद्धि आती है इससे कई प्रकार के फायदे होते है जैसे - वास्तु दोष दूर  हो जाते है , धन  की प्राप्ति होने लगती है , रिस्तो में मिटास आती है आदि ! इसको ऐसे इस्थान पर रखे जहाँ से वो आसानी से नजर आती रहे !
  8. मोर का पंख घर के मंदिर में रखने से धन की आवक बड़  जाती है !
  9. घर में जहा आपकी तिजोरी हो वहां पर पांच कोडियों को पीले वस्त्र में बांधकर रखने से आय बड़ जाती है !
  10. घर में अगर दो संख है तो वह अशुभ माना जाता है , इससे लड़ाई होती है !
  11. गाय के गोबर के कंडे पर घी से भींगे हुए चावल जलने से घर में शान्ति आती है !
  12. घर में अगर पति पत्नी के बीच झगडे होते है और तलाक की नौबत आ जाये तो पति अपने सिरहाने तले सिंदूर और पत्नी कपूर रखकर सो जाये!
  13. स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक पति पत्नी दोनों करे.
        सुबह उठकर पति सिंदूर घर के अंदर फेंक दे और पत्नी कपूर की पूजा कर दे , इससे इससे दोनों  का स्वाभाव बदल जायेगा 

Share on Google Plus

About Praween mantra Vigyan

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Thanks