लक्ष्मी प्राप्ति गणपति प्रयोग
दरिद्रता जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है। धन के बिना जीवन का कोई मोल नही रह जाता है
धन की उपासना प्रत्येक युग में रही है। धन की आवश्यकता के अनुसार और अधिक धन की प्राप्ति के लिए हर व्यक्ति प्रयासरत है ! और अधिक धन प्राप्ति के लिए एक साधना आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ , जिससे आपकी धन की समस्या का समाधान होगा :-
प्रयोग सामग्री :-
दिव्य महागणपति यन्त्र, लक्ष्मी कारक २ कोड़िया, लघु शंख।
किसी भी बुधवार को प्रातः दिव्य महागणपति यन्त्र, लक्ष्मी करक २ कोड़िया, लघु शंख अपने सामने स्थापित करने के बाद यन्त्र पर चार बिंदु कुमकुम से लगाये और चारो ओर एक - एक घी का दीपक जलाये तथा निम्न मंत्र की 11 प्रतिदिन 10 दिन तक किसी भी माला से जप करे , इसके पश्यात् पूजन सामग्री जल में प्रवाहित कर दे।
-: मन्त्र :-
" ॐ गं लक्ष्म्यै आगच्छ आगच्छ फट "
Blogger Comment
Facebook Comment