nischit kanmna mantra


॥ निश्चित कामना पूर्ति प्रयोग ॥

कई बार हमे अपने जीवन मे ऐसे कार्य सम्पन्न करने होते है , जो हमारे जीवन मे आवश्यक होते है , यदि वे कार्य समय पर पूर्ण न हो तो हानि हो सकती है या परेशानियां हो सकती है ।
उदाहरण के लिए इन्टरव्यू मे सफलता शीघ्र नौकरी लगना , व्यपार मेँ उन्नति होना , या कोई ऐसा कार्य जो रुका हुआ हो और पूरा नहीँ हो रहा हो तो ऐसा कार्य की सफलता के लिए यह प्रयोग अपने आप मे चमत्कारी है , इस प्रयोग को सम्पन्न करते ही कार्य सिद्धि हो जाती है , और कुछ ही दिनो मे हमारा मनोवांछित कार्य हो जाता है ।
रात्रि के समय स्नान कर , लाल आसन पर बैठ कर लाल धोती पहन कर लाल हकीक माला से 51 माला मन्त्र जाप अनिवार्य है , यह पूरा मन्त्र जाप एक ही रात्रि मे सम्पन्न हो जाना चाहिए और मन्त्र जाप के बीच मे उठना या अन्य कार्य करना सर्वथा वर्जित है । ऐसा 5 दिन करे मंगलवार से शुरु करे ।
मन्त्र-
तत्सवितुर्वरेण्यं महात्काम्य ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल स्वाहा । धियो योनः प्रचोदयात् पर ज्योतिर्महा ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल परो राजसे सावदो परं ज्योति कोटि - चन्द्रर्कादोन् ज्वल ज्वल स्वाहा । ओमापो ज्योति रसो मृत ब्रह्मा भूर्भुवः स्वरोम् । सर्व तेजो ज्वल ज्वल स्वाहा ।
वास्तव मेँ यह अपने आप मे तेजस्वी और अद्वितीय मन्त्र है और यह प्रयोग चमत्कारिक है और किसी भी प्रकार की कार्य सिद्धि मेँ यह प्रयोग तुरन्त सफलता दायक है । 


nischit kanmna mantra VIDEO Click Here


Share on Google Plus

About Praween mantra Vigyan

    Blogger Comment
    Facebook Comment